राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को खगड़ा स्थित खेल भवन में एक दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए दर्जनों बाल प्रतिभागियों ने भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ खेल की बारीकियों को सीखा।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि संघ की यह सतत पहल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा, “निरंतर प्रशिक्षण और सही मार्गदर्शन ही खिलाड़ियों की सफलता की सच्ची आधारशिला हैं।”
शिविर में धान्वी कर्मकार, रचित बियानी, युवराज साह, पलचीन जैन, सार्थक अग्रवाल, केशव मित्तल, हिमांश जैन, सार्थक आनंद, रेयांश राज सिंह, अनंत कर्ण, ऋषभ आनंद, आरव कुमार, आदर्श भास्कर, अद्विक दास, अपर्णा शर्मा, दर्श चितलांगिया, गौरव कुमार, इनाया अहमद, जयश्री प्रभा, कौनिक जैन, कुंज जैन, नैतिक साहा, रौनक कुमार साहा, वीवॉन्स कुमार, सृष्टि कुमारी समेत कई विद्यार्थियों ने भाग लिया और खेल के तकनीकी पहलुओं को सीखा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को शतरंज के तकनीकी ज्ञान, रणनीतियों और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल से अवगत कराना था, जिससे वे आने वाले टूर्नामेंट्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
