सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बीते दो दिनों से हो रही हल्की बारिश ने नगर के विकास की पोल खोल दी है। बारिश के कारण दिघलबैंक–बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर हरिनगर चौक से रजिस्ट्री ऑफिस तक मुख्य मार्ग सहित कई वार्डों में जलजमाव का सामना लोगों को करना पड़ा है। बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर हरिनगर चौक से रजिस्ट्री ऑफिस के बीच जलजमाव और कीचड़-पानी ने सड़क के दोनों किनारों के दुकानदारों सहित राहगीरों को नरकीय स्थिति में ला दिया है। प्रशासनिक अनदेखी के बीच आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर व्यवस्था के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
जहां पीडब्ल्यूडी विभाग ने संज्ञान लेते हुए मुख्य मार्ग स्थित जलजमाव स्थल पर बेडमिशाली डालकर जलजमाव से बचाव के लिए प्रयास किया है। हालांकि इससे कुछ दिन पूर्व भी सड़क पर रबीश डाला गया था जो कि लोगों के लिए मुसीबत बन गया था। बताते चलें कि दिघलबैंक–बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर हॉस्पिटल चौक से हरिनगर चौक तक नाले के अभाव में वर्षों से लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
उधर एलआरपी चौक से चौरासी तक सड़क फोरलेन में तब्दील हो रही है, जिसमें धीमी गति लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। शहर की अन्य सड़कों पर जलजमाव वार्डवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है।
शहर की इस हकीकत पर लोगों ने कहा कि बरसात से पूर्व की स्थिति जब इतनी बदतर है, तो बरसात के समय होने वाली तकलीफ का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है, जिसके प्रति नगर प्रशासन उदासीन है। मालूम हो कि हल्की बारिश में ही नाले के अभाव के कारण जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जलजमाव के कारण स्थिति नरकीय बन जाती है।
प्रदर्शन करने वालों में स्थानीय प्रकाश कुमार सिन्हा, नवल शर्मा, राजा शर्मा, सुरेंद्र शर्मा सहित स्थानीय ग्रामीण एवं व्यवसायी मौजूद थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते करीब एक वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी को तात्कालिक स्तर पर जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने एवं बरसात उपरांत नाला निर्माण कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया था।
वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था कर जल निकासी कराकर लोगों को निजात दिलाई गई, परंतु जल निकासी हेतु कोई नाला निर्माण कार्य नहीं कराया गया।
जिस कारण इस वर्ष हल्की बारिश से ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी किशनगंज से मामले को संज्ञान में लेकर जल निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है।