Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कंधों पर सजे सितारे, बढ़ी जिम्मेदारियां, किशनगंज में हुआ पिपिंग सेरेमनी का आयोजन।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

किशनगंज। नवीन पुलिस केंद्र, किशनगंज में एक गरिमामय समारोह के तहत Pipping Ceremony का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक किशनगंज द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (PTC) से प्रशिक्षण प्राप्त कर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को स्टार लगाकर सम्मानित किया गया।

https://twitter.com/KISHANGNJPOLICE/status/1925081694224408631

समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नवप्रोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पदोन्नति न केवल जिम्मेदारियों में वृद्धि है, बल्कि आम जनता की सेवा में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता ही एक अच्छे पुलिस अधिकारी की पहचान होती है।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी सभी नवप्रोन्नत अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह समारोह नवप्रोन्नत अधिकारियों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना, जो उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन और भी निष्ठा से करने की दिशा में प्रोत्साहित करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *