सारस न्यूज, अररिया।
थानाक्षेत्र के पोठिया गांव में सोमवार की संध्या ज़मीन विवाद में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भरगामा थानाक्षेत्र के सिरसिया कला पंचायत अंतर्गत पोठिया गांव वार्ड संख्या 8 में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, जगदीश ऋषिदेव व झडीलाल ऋषिदेव की पुश्तैनी ज़मीन पर पड़ोसी गयानंद ऋषिदेव जबरन घर बना रहे थे। इसका विरोध करने पर गयानंद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। झगड़े में गयानंद ने जगदीश ऋषिदेव की कमर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जबकि बीच-बचाव करने आए झडीलाल ऋषिदेव के सिर पर लाठी से गंभीर चोट पहुंचाई।
घटना की आवाज सुनकर जगदीश ऋषिदेव की पत्नी झकिया देवी मौके पर पहुंचीं और दोनों घायलों को बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल ले गईं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आभा ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इधर, पीड़ित की पत्नी झकिया देवी ने भरगामा थाना में आवेदन दिया, जिस पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्त—गयानंद ऋषिदेव (उम्र करीब 50 वर्ष), रणवीर ऋषिदेव (उम्र करीब 25 वर्ष) व विशाल ऋषिदेव (उम्र 20 वर्ष)—को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।