थाना क्षेत्र के गांगी स्थित शाखा डाकघर में सरकारी राशि के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में बहादुरगंज थाना में केस संख्या 238/2025 दर्ज की गई है। आरोप है कि गांगी डाकघर के पूर्व शाखा डाकपाल रागिब रईस (पिता मोजिब इमाम), निवासी गौरामणि गांगी, थाना कोचाधामन, ने अपने कार्यकाल के दौरान 4,55,792 रुपये की राशि का गबन किया।
प्रभारी सहायक डाक अधीक्षक, अनुमंडल किशनगंज ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 6 अगस्त 2024 को कार्यकाल समाप्त होने पर उक्त राशि की जवाबदेही तय की गई थी, लेकिन संबंधित राशि अब तक जमा नहीं की गई है।
विभागीय स्तर पर कई बार सूचना देने के बावजूद राशि वापस नहीं की गई, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पद से हटा दिया। रागिब रईस ने प्रारंभिक जांच के दौरान स्वीकार किया था कि उन्होंने यह राशि अपनी पत्नी की बीमारी में खर्च की और जल्द ही इसे जमा करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन तय समयावधि में भुगतान नहीं किया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और संबंधित दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जा रही है।
सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
थाना क्षेत्र के गांगी स्थित शाखा डाकघर में सरकारी राशि के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में बहादुरगंज थाना में केस संख्या 238/2025 दर्ज की गई है। आरोप है कि गांगी डाकघर के पूर्व शाखा डाकपाल रागिब रईस (पिता मोजिब इमाम), निवासी गौरामणि गांगी, थाना कोचाधामन, ने अपने कार्यकाल के दौरान 4,55,792 रुपये की राशि का गबन किया।
प्रभारी सहायक डाक अधीक्षक, अनुमंडल किशनगंज ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 6 अगस्त 2024 को कार्यकाल समाप्त होने पर उक्त राशि की जवाबदेही तय की गई थी, लेकिन संबंधित राशि अब तक जमा नहीं की गई है।
विभागीय स्तर पर कई बार सूचना देने के बावजूद राशि वापस नहीं की गई, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पद से हटा दिया। रागिब रईस ने प्रारंभिक जांच के दौरान स्वीकार किया था कि उन्होंने यह राशि अपनी पत्नी की बीमारी में खर्च की और जल्द ही इसे जमा करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन तय समयावधि में भुगतान नहीं किया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और संबंधित दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जा रही है।
Leave a Reply