सारस न्यूज, वेब डेस्क।
फिशरीज कॉलेज, किशनगंज की एनएसएस इकाई द्वारा गुरुवार को ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों के बीच देशभक्ति पर आधारित गायन, कविता पाठ और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के प्रति एकजुटता प्रकट करना और छात्रों में राष्ट्रीय एकता, साहस एवं कर्तव्यबोध को जाग्रत करना था।
कार्यक्रम में स्नातक स्तर के 24 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता व देशप्रेम को मंच पर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीपी सैनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह ऐसा क्षण है जब युवाओं को अपने विचारों और भावनाओं के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने का अवसर मिलता है।”
पूरे कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. नरेश राजकीर ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें युवाओं में सामाजिक जागरूकता और देश के प्रति ज़िम्मेदारी की भावना को मज़बूत करती हैं।
छात्रों की प्रस्तुतियों में गूंजता देशप्रेम दर्शकों के दिलों को छू गया। निर्णायक मंडल में डॉ. नरेंद्र, डॉ. शौकत, श्री राजेश एवं श्री भारतेन्दु विमल शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।