सारस न्यूज, वेब डेस्क।
प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने शनिवार को रघुनाथपुर दक्षिण, रघुनाथपुर उत्तर और सिरसिया कलां पंचायत भवनों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था और जनसेवाओं की हकीकत परखी। इस दौरान कार्यपालक सहायक समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ सुमन ने स्थानीय मुखिया से पंचायत भवनों में उपलब्ध संसाधनों और ग्रामीणों को दी जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बुनियादी सुविधाओं की कमी के बावजूद जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विधवा व विकलांग पेंशन जैसी योजनाओं के कार्य बाधारहित रूप से जारी हैं।
बीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत भवन में कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को सेवा प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पंचायत स्तर पर आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने और सरकारी योजनाओं के लाभ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत भवन को एक बहुउद्देशीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां ग्रामीणों को सभी योजनाओं की जानकारी और लाभ एक ही स्थान पर मिल सकेगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंचायत सेवाओं को और प्रभावी व जनहितकारी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
