सारस न्यूज, अररिया।
जोगबनी आईसीपी पर तैनात एसएसबी की 56वीं वाहिनी के जवानों ने नेपाल से शराब लेकर आ रहे एक ट्रक को जब्त करते हुए उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ट्रक से 10 बोतल मैकडॉवेल लग्जरी ब्रांड की शराब बरामद की गई है।
यह कार्रवाई पार्टी कमांडर आर. कुमार के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नसीम अंसारी और एस.के. बादशाह के रूप में हुई है, जो वर्धमान, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।
जब्त ट्रक की पंजीकरण संख्या WB 41K 0219 है। एसएसबी ने ट्रक, शराब और दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर (थाना कांड संख्या 58/025) जांच शुरू कर दी है।
