सारस न्यूज, अररिया।
स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के तत्वावधान में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ‘शशि’ ने की, जबकि संचालन मनीष राज ने किया।
समारोह में वर्ष 2025 की 10वीं व 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुनील दास द्वारा प्रस्तुत गीत “सारे तीर्थ धाम गुरु के चरणों में” से हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बीईओ प्रमोद कुमार झा, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, पूर्व बैंक पदाधिकारी दिलीप सिंह, हिंदी सेवी अरविंद ठाकुर एवं क्लब के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
इन अतिथियों ने श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र विशाल देव, कौटिल्य कुमार और हिमांशु कुमार को पाठ्य सामग्री सहित सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
