Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में निर्माणाधीन आरसीसी पुल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, पारदर्शिता पर उठे सवाल।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड के बैगना पंचायत अंतर्गत गड़गांव के समीप प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे आरसीसी पुल को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य रवि कुमार दास ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि निर्माण में बालू में अधिक मिट्टी की मिलावट और गिट्टी की गुणवत्ता पर भी सवाल हैं। संवेदक अररिया जिले के बताए जा रहे हैं, जो मनमाने ढंग से काम करवा रहे हैं। जांच के दौरान मौके पर एसडीओ और कनीय अभियंता अनुपस्थित पाए गए, जबकि मजदूरों ने बताया कि अभियंता सप्ताह में सिर्फ दो दिन निरीक्षण करने आते हैं।

सबसे गंभीर बात यह है कि निर्माण स्थल पर अब तक योजना से संबंधित कोई सूचना पट नहीं लगाया गया है, जबकि कार्य अंतिम चरण में है। यह पारदर्शिता और जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

रवि कुमार दास ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जा सके। विभागीय अधिकारियों से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *