सारस न्यूज, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम, अररिया के मैदान में मंगलवार को गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में स्वच्छ नामांकन के तीसरे दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल 111 अभ्यर्थी सफल हुए। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को पुनः मैदान में निर्धारित समय पर प्रवेश दिया गया। कुल 1400 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए बुलाया गया, जिसमें से 977 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 111 अभ्यर्थी सफल हो पाए, जबकि 01 अभ्यर्थी चिकित्सकीय जांच में असफल रहे।
वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अररिया, श्री अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि तीसरे दिन स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल 977 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 112 अभ्यर्थी सफल रहे। इनमें से 01 अभ्यर्थी चिकित्सीय जांच में असफल रहा। इस प्रकार कुल 111 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के सभी इवेंट में सफल हुए।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन पूरी प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
विदित हो कि गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम दिनांक 24.05.2025 से प्रारंभ है, जो 04.06.2025 तक चलेगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आज के उपरांत 28 मई, 29 मई, 30 मई, 31 मई एवं 02 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 03 जून से 04 जून 2025 तक शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।