सारस न्यूज़, अररिया।
जिला नियोजनालय, अररिया के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में 30 मई 2025 को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा। यह रोजगार मेला ITI कॉलेज, फॉरबिसगंज के मैदान में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री मो० आकिफ वक्कास ने बताया कि निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह मेला विशेष रूप से रोजगार की दिशा में युवाओं को मार्गदर्शन देने और प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस मेले में स्थानीय नियोजक एवं बाह्य कंपनियों ने भागीदारी सुनिश्चित की है, जिनमें लगभग 2000 से अधिक रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की गई है।
स्थानीय रोजगार के अवसर:
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि मेले में करीब 25 प्राइवेट कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से लगभग 10 स्थानीय स्तर के नियोजक हैं। यह अवसर खासतौर पर 18 से 40 वर्ष की आयु वाले युवाओं के लिए है, जो अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
प्रतिभागी कंपनियाँ:
इस मेले में प्रतिष्ठित कंपनियाँ जैसे Delhivery, LIC, Flipkart, Consam, Distil, Samay India, Agile Security, Muthoot Microfinance, Utkarsh Small Finance आदि शामिल होंगी।
श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय अररिया ने सभी योग्य और इच्छुक युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस रोजगार मेले में अवश्य भाग लें और अपने कैरियर को मजबूत बनाने का अवसर प्राप्त करें।