• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

30 मई 1981 – बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान की उनके 8 सहयोगियों के साथ हत्या कर दी गई; इसके बाद देश में आपातकाल लागू किया गया।

30 मई 1987गोवा को भारत का पूर्ण राज्य का दर्जा मिला और यह भारत का 26वाँ राज्य बना।

30 मई 19966 वर्षीय गेधुन चोकी नाइमा को नया पंचेन लामा घोषित किया गया।

30 मई 1998पाकिस्तान ने अपना छठा परमाणु परीक्षण किया; इसी दिन अफ़ग़ानिस्तान में आए भयानक भूकंप में लगभग 5000 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई।

30 मई 2003नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

30 मई 2004सऊदी अरब में बंधक संकट समाप्त हुआ, लेकिन इस दौरान 22 लोगों की हत्या कर दी गई जिनमें 2 भारतीय भी शामिल थे।

30 मई 2007संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर 107 शांति रक्षकों को सम्मानित किया गया।

30 मई 2008

  • सुजाना मेटल प्रोडक्ट लिमिटेड ने विशाखापट्टनम में ₹180 करोड़ की लागत से तीन स्टील इकाइयों का अधिग्रहण किया।
  • तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के एक ज़िले पर कब्ज़ा कर लिया

30 मई 2012विश्वनाथन आनंद ने पाँचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता


🎉 30 मई : जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

30 मई 1909पंडित मुखराम शर्मा, हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध कथा, पटकथा और कहानी लेखक

30 मई 1935देबू चौधरी, भारत के प्रसिद्ध सितार वादक

30 मई 1947वी. नारायणसामी, पुदुचेरी के 10वें मुख्यमंत्री


🕯️ 30 मई : प्रमुख निधन

30 मई 1606गुरु अर्जन देव, सिखों के पाँचवें गुरु, जिन्होंने शहादत दी।

30 मई 1955एन. एम. जोशी, भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन के जन्मदाता

30 मई 1989वीर बहादुर सिंह, भारतीय राजनेता एवं मुख्यमंत्री

30 मई 1991उमाशंकर दीक्षित, स्वतंत्रता सेनानी, मानवतावादी और राष्ट्रवादी नेता।

30 मई 2000रामविलास शर्मा, आधुनिक हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार और विचारक

30 मई 2013ऋतुपर्णो घोष, बंगाली फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता

30 मई 2016देवेगोड़ा जवरेगोड़ा, कन्नड़ लेखक, लोक गीतकार, शोधकर्ता एवं विद्वान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *