सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
– कार्रवाई नहीं किए जाने पर पुलिस पर उठ रहे सवाल
सिलीगुड़ी: नकली लाटरी का गोरखधंधा चलाने वाले कारोबारी के हौसले बुलंद होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जिसके कारण कारोबारी अपने कारोबार को मजे से चला रहे हैं। आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस कोई एक्शनमूड नहीं दिख रही है। जिसके कारण दार्जिलिंग पुलिस प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। अफसोस बात की है नकली लाटरी बंगाल के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार के किशनगंज जिले में बिक रही है। जिससे ठाकुरगंज और गलगलिया भी अछूता नहीं है। गलगलिया सहित भातगांव बार्डर में भी खुलेआम नकली लाटरी बिक रही है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करना गलगलिया पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा कर रहा है।
इस संबंध में किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा को कई बार फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं लगा। सूत्रों ने बताया नकली लाटरी के कारोबार खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिंघयाजोत निवासी एक लाटरी डीलर और देबीगंज के निवासी एक लाटरी डीलर है। इसके साथ ही ठाकुरगंज का भी एक व्यक्ति इस गोरखधंधा से जुड़ा हुआ है। जो इस नकली लाटरी के काले कारोबार को मिलकर चला रहे हैं। इनके नेटवर्क पड़ोसी देश नेपाल व पड़ोसी राज्य बिहार से जुड़ा है। ये नकली लाटरी टिकट बिक्री कराने के लिए डीलर के तौर पर रखे हुए हैं और फिर उनसे ऐसी लाटरी की टिकटों की बिक्री करवाते हैं। सूत्रों ने बताया ये नकली लाटरी को चलाने वाले गिरोह जगह बदलकर कहीं ओर छापने की तैयारी कर रहे हैं। ताकि पुलिस द्वारा पहले छपाई वाले जगह पर छापेमारी करने पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़े।
(भाग -4 कल, पढ़ते रहिए सारस न्यूज)