आइजी के कार्यालय में उपलब्धि को बताने के दौरान रो पड़े डीआइजी
सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सिलीगुड़ी के आइजी सुधीर 37 वर्षों के सुनहरे सेवा काल के पश्चात सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर में एक शानदार फेयरवेल परेड का आयोजन किया गया। जिसके तहत उन्हें पारंपरिक तौर पर जनरल सैल्यूट दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल की प्रतिनिधि सभा की संसद चंदा चौधरी मौजूद थे। आयोजन में अपने भावपूर्ण स्वागत भाषण में बल के डीआइजी ए के सी सिंह ने आइजी कुमार की विगत दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए रो पड़े। इनमें गृहमंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में बल के 61वें स्थापना दिवस परेड के भव्य आयोजन एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के दो दिवसीय सफल सीमा प्रवास के साथ लाखों की संख्या में पौधारोपण, सैकड़ों की संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन, कंचनजंगा रेल हादसे और सिक्किम हिमस्खलन त्रासदी समेत अनेक बचाव कार्य और समाजसेवा कार्य सम्मिलित है। आइजी के कार्यकाल में फ्रंटियर सिलीगुड़ी को नेपाल और भूटान सीमा पर तैनात सर्वश्रेष्ठ यूनिट एवं सीमा चौकी के चयन और पुरस्कार का तथा राज्यपाल पश्चिम बंगाल के द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित चंदा चौधरी, सांसद, नेपाल प्रतिनिधि सभा ने भारत-नेपाल संबंधों की ऐतिहासिक-सांस्कृतिक एकसूत्रता को रेखांकित करते हुए इस दिशा में, आइजी सुधीर कुमार के कार्यकुशल नेतृत्व और मानवीय-व्यवहार की खूब प्रशंसा की। आइजी ने सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के सूत्र वाक्य को ध्यान रखते हुए अपने सेवा काल के बाद भी राष्ट्र सेवा पर सर्वस्व निछावर कर देने का संकल्प ग्रहण किया और सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में फ्रंटियर की सभी सेक्टरों जिनमे रानीडंगा , जलपाईगुड़ी और गंगटोक की मार्चिंग टुकड़ियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही फ्रंटियर के पाइपबैंड तथा ब्रास बैड ने मनोहरी धुनों के साथ परेड और दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
आइजी के कार्यालय में उपलब्धि को बताने के दौरान रो पड़े डीआइजी
सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सिलीगुड़ी के आइजी सुधीर 37 वर्षों के सुनहरे सेवा काल के पश्चात सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर में एक शानदार फेयरवेल परेड का आयोजन किया गया। जिसके तहत उन्हें पारंपरिक तौर पर जनरल सैल्यूट दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल की प्रतिनिधि सभा की संसद चंदा चौधरी मौजूद थे। आयोजन में अपने भावपूर्ण स्वागत भाषण में बल के डीआइजी ए के सी सिंह ने आइजी कुमार की विगत दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए रो पड़े। इनमें गृहमंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में बल के 61वें स्थापना दिवस परेड के भव्य आयोजन एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के दो दिवसीय सफल सीमा प्रवास के साथ लाखों की संख्या में पौधारोपण, सैकड़ों की संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन, कंचनजंगा रेल हादसे और सिक्किम हिमस्खलन त्रासदी समेत अनेक बचाव कार्य और समाजसेवा कार्य सम्मिलित है। आइजी के कार्यकाल में फ्रंटियर सिलीगुड़ी को नेपाल और भूटान सीमा पर तैनात सर्वश्रेष्ठ यूनिट एवं सीमा चौकी के चयन और पुरस्कार का तथा राज्यपाल पश्चिम बंगाल के द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित चंदा चौधरी, सांसद, नेपाल प्रतिनिधि सभा ने भारत-नेपाल संबंधों की ऐतिहासिक-सांस्कृतिक एकसूत्रता को रेखांकित करते हुए इस दिशा में, आइजी सुधीर कुमार के कार्यकुशल नेतृत्व और मानवीय-व्यवहार की खूब प्रशंसा की। आइजी ने सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के सूत्र वाक्य को ध्यान रखते हुए अपने सेवा काल के बाद भी राष्ट्र सेवा पर सर्वस्व निछावर कर देने का संकल्प ग्रहण किया और सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में फ्रंटियर की सभी सेक्टरों जिनमे रानीडंगा , जलपाईगुड़ी और गंगटोक की मार्चिंग टुकड़ियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही फ्रंटियर के पाइपबैंड तथा ब्रास बैड ने मनोहरी धुनों के साथ परेड और दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
Leave a Reply