सारस न्यूज, वेब डेस्क।
पूर्णिया, 02 जून 2025
पुलिस अधीक्षक महोदय के स्पष्ट निर्देश के तहत आज पूर्णिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित वित्तीय संस्थानों का व्यापक निरीक्षण पूर्णिया पुलिस द्वारा किया गया।
यह निरीक्षण क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समग्र समीक्षा के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान पुलिस ने बैंकों, एटीएम, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों और अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की, सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, गार्ड की तैनाती तथा अलार्म सिस्टम की स्थिति की भी बारीकी से जांच की गई।

पूर्णिया पुलिस ने संबंधित संस्थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा उपायों को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया। निरीक्षण अभियान में संबंधित थानाध्यक्षों समेत पुलिसकर्मी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि नागरिकों का विश्वास कायम रह सके और वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
