सारस न्यूज, अररिया।
भरगामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पैकपार अनुसूचित जाति में सोमवार को गर्मी की छुट्टियों के दौरान छात्रों के लिए एक रचनात्मक समर कैंप की शुरुआत की गई। यह कैंप विशेष रूप से कक्षा 5वीं से 6वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को खेल, कला और संवाद के माध्यम से सीखने की ओर प्रेरित करना है।
समर कैंप का उद्घाटन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीआईएम नूतन कुमारी ने किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद है बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और संवाद क्षमता को निखारना। उन्होंने यह भी बताया कि यह कैंप बच्चों को परंपरागत पढ़ाई के बोझ से हटकर आनंदमय शिक्षण पद्धति से जोड़ने का माध्यम बनेगा।
कैंप में रचनात्मक गतिविधियों की भरमार
यह समर कैंप आगामी 20 जून तक चलेगा। इस दौरान बच्चों को खेलकूद, चित्रकला, संगीत, कहानी लेखन, समूह संवाद और विज्ञान से जुड़ी कई कार्यशालाओं से जोड़ा जाएगा। कमजोर शिक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें खेल के जरिए पठन-पाठन की मूल बातें सिखाई जा रही हैं ताकि उनका शैक्षणिक स्तर बेहतर हो सके।
स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन में शिक्षा सेवक संदीप कुमार रजक और सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी ऋषिदेव समेत कई स्वयंसेवक – भारती कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी, काजल कुमारी, निर्जला कुमारी, विक्रम कुमार और गौतम कुमार – मौजूद रहे। सभी स्वयंसेवक बच्चों की गतिविधियों में सहयोग करते हुए उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं।
कैंप के समापन पर मिलेगा प्रमाण पत्र
समर कैंप के समापन अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। यह समर कैंप बच्चों की छुट्टियों को रचनात्मकता और सीखने के नए अनुभवों से भरने का कार्य कर रहा है, जिससे वे एक आनंदपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में विकसित हो सकें।
