सारस न्यूज़, अररिया।
रेलवे विभाग द्वारा सड़क किनारे 10 फीट तक की खुदाई, मानसून में बिगड़ सकते हैं हालात
भरगामा प्रखंड के खिरहरी स्थान के पास स्थित मुख्य सड़क और पुल पर अवैध मिट्टी खनन के कारण गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। यह मार्ग न केवल ग्रामीणों की आवागमन की जीवनरेखा है, बल्कि रानीगंज, भरगामा प्रखंड मुख्यालय और अन्य इलाकों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग भी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे विभाग द्वारा सड़क के बिल्कुल किनारे करीब 10 फीट गहरी खुदाई की गई है, जिससे पुल और सड़क की नींव कमजोर हो गई है। जेसीबी मशीनों से की गई इस खुदाई के कारण सड़क की मिट्टी की परतें पूरी तरह हट चुकी हैं, जिससे अब मानसून में इसके ध्वस्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
🌧️ मानसून में हो सकता है संपर्कविहीन भरगामा
सांसद प्रतिनिधि सितांशु शेखर पिंटू ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बारिश के मौसम में पुल और सड़क टूट सकते हैं, जिससे भरगामा की बड़ी आबादी का रानीगंज व मुख्यालय से संपर्क कट जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसका असर यातायात, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, व्यापार व आपात सेवाओं पर भी पड़ेगा।
⚠️ प्रशासन की निष्क्रियता पर ग्रामीणों का आक्रोश
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की चुप्पी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता, अधिकारी आंख मूंदे रहते हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन की घटनाएं क्षेत्र में आम हो चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला सीधे पुल और सड़क के अस्तित्व से जुड़ा है।
🛠️ प्रशासन का जवाब और आश्वासन
इस गंभीर स्थिति पर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ रामनारायण साह ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्थल का निरीक्षण किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुल और सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक उपायों को शीघ्र लागू किया जाएगा।