सारस न्यूज, वेब डेस्क।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की अररिया नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक शिवपुरी स्थित स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के कॉलेज उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने की।
बैठक में आगामी 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनज़र आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर गहन चर्चा की गई और उन्हें सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।
इस दौरान अभाविप के राज्य एसएफडी प्रमुख एवं सिंडिकेट सदस्य प्रो. एम.पी. सिंह ने पर्यावरण संतुलन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “बिना सोचे-समझे पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है। इसका असर आने वाली पीढ़ियों को भी झेलना पड़ेगा।” उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि हर सदस्य कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वयं उठाए। साथ ही दूसरों को भी इस दिशा में जागरूक करें।
बैठक में तय किया गया कि 5 जून को सुबह 10 बजे से अररिया महिला महाविद्यालय परिसर, अररिया कॉलेज परिसर और आरएस क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में मनीष कुमार, संजीव कुमार, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, प्रियांशु कुमार, राहुल कुमार, हिना शर्मा, लकी वर्मा, साक्षी चौधरी, मीनू कुमारी, सुप्रिया कुमारी, शिफा प्रवीण, दिशा कुमारी, प्रिंस झा, नमन कुमार झा, रवि किशन समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।