राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ईद-उल-जुहा (बकरीद) 2025 को लेकर जिले में सौहार्द एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में शांति समिति के सदस्य, नगर परिषद प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग, नागरिक एकता मंच के सदस्य एवं कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक इकाइयों को ईद से पहले साफ-सफाई, लाइटिंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लावारिस पशुओं की रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था की जाए और त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने युवाओं को भी शांति समिति से जोड़ने पर बल दिया ताकि सामुदायिक समरसता को और मजबूत किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रमुख ईदगाह स्थलों की पहचान कर ली गई है और वहां पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जाएगी।
नागरिक एकता मंच के प्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संगठनों ने बैठक में अपने विचार रखे और प्रशासन को क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी दी। जिला प्रशासन ने सभी सुझावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
अंत में, प्रशासन की ओर से अपील की गई कि बकरीद का पर्व शांति, भाईचारे और आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाए, और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें।