• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली नगर में आग लगने से तीन परिवार का घर जलकर राख।

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे पौआखाली नगर पंचायत अंतर्गत शीशागाछी वार्ड संख्या सात में आगजनी की घटना में दो लोगों के तीन घर जल गए। इस घटना में दो मवेशी आग की चपेट में आने से मर गई तथा एक मवेशी बुरी तरह झुलस गई। पीड़ितों के अनुसार करीब सात लाख रुपये मूल्य के सामान के जल कर राख हो जाने की बात बताई गई है। वहीं पीड़ित गृहस्वामी ने इस घटना के पीछे रंजिश का संदेह जताते हुए इसे साजिश के तहत की हुई घटना बताया है।
घटना की खबर पौआखाली पुलिस को मिलते एएसआई संजय कुमार यादव पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सतर्कता से आग दूसरे घरों तक पहुंचने से बच गई, लेकिन दो व्यक्तियों के तीन घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। आगजनी में घर सहित, घर में रखा सामान, नकद करीब पचास हजार रुपये, कपड़े व अनाज आदि शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ितों में जुबेर आलम पिता स्व. जफर आलम एवं मोहरबी बेगम पति स्व. जफर आलम वार्ड सात साकिन शीशागाछी थाना पौआखाली शामिल हैं। वहीं इस घटना के संबंध में पीड़ित जुबेर आलम ने बताया है कि जब उनके घर में आग लगी तब वे अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान आग की लपटें तथा धुंआ के कारण उनकी नींद खुली तो देखा चारों ओर आग लगी हुई है। वे बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किए लेकिन दरवाजे पर ताला लगा होने के कारण उन्हें खिड़की से ही निकलना पड़ा। वहीं पीड़ित जुबेर आलम ने घटना को लेकर पौआखाली थाना में आगजनी के आरोप दो व्यक्तियों पर लगाते हुए लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष केडी यादव ने बताया कि मामले में पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *