नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के मदनजोत डी कंपनी के जवानों ने सीमा पर पीलर संख्या 89/01 के पास से नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 360 सुपारी जब्त की है। हालांकि इस मामले में एसएसबी तस्कर को पकड़ने में असफल रही।
बाद में जब्त सुपारी को एसएसबी ने पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया। जब्त सुपारी का अनुमानित मूल्य 72,000 रुपये है।
बीते मंगलवार को मदनजोत कंपनी ने दो अलग-अलग मामलों में 15,000 चाइनीज लाइटर और 600 किलोग्राम सुपारी जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1,70,000 रुपये बताई गई है।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के मदनजोत डी कंपनी के जवानों ने सीमा पर पीलर संख्या 89/01 के पास से नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 360 सुपारी जब्त की है। हालांकि इस मामले में एसएसबी तस्कर को पकड़ने में असफल रही।
बाद में जब्त सुपारी को एसएसबी ने पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया। जब्त सुपारी का अनुमानित मूल्य 72,000 रुपये है।
बीते मंगलवार को मदनजोत कंपनी ने दो अलग-अलग मामलों में 15,000 चाइनीज लाइटर और 600 किलोग्राम सुपारी जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1,70,000 रुपये बताई गई है।
Leave a Reply