Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा ने 11वीं अमृत काल के दौरान 06 जून से 25 जून तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों पर की विस्तारपूर्वक चर्चा।

सारस न्यूज, अररिया।

विकसित भारत का अमृत काल — सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय में “संकल्प से सिद्धि” विषय को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 06 जून से 25 जून तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

कार्यक्रम में बताया गया कि उक्त आयोजन की सफलता हेतु प्रत्येक मंडल में कार्यशाला 07, 08 व 09 जून को तथा प्रत्येक पंचायत में चौपाल कार्यक्रम 12, 13 व 14 जून को आयोजित करने की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है।

साथ ही, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तथा उससे पूर्व भी कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एवं 25 जून को कांग्रेस सरकार द्वारा थोपी गई आपातकाल की बरसी (काला दिवस) के विरोध में सभा के आयोजन को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इसके अलावा, बूथ कमेटी सत्यापन अभियान को प्रभावी बनाने हेतु कई सुझाव दिए गए। आगामी 15 जून को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की अररिया सहित 07 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के संबंध में भी जानकारी दी गई। हालांकि, कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा अब तक प्राप्त नहीं हुई है। रूपरेखा आते ही सभी कार्यकर्ता उसके अनुरूप कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटेंगे।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने की। प्रदेश से सुनील कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, नरपतगंज की पूर्व विधायक देवयंती यादव, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, राजेंद्र यादव, आकाश राज, जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, किरण कुमारी, उमेश मेहता, जिला मंत्री कनकलता झा, नीरज कुमार, चंद्रकला राय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व कार्यक्रम के संयोजक सह संयोजक हरेंद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *