सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
बिहार के पूर्णिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को थानेदार बताकर ग्राम रक्षा दल और होमगार्ड की फर्जी बहाली के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। मामला कस्बा थाना क्षेत्र के मोहिनी पंचायत अंतर्गत बतौना गांव का है, जहां आरोपी राहुल कुमार साह ने बाकायदा वर्दी पहनकर फर्जी बहाली कैंप तक खोल रखा था।
जानकारी के अनुसार, कस्बा निवासी राहुल कुमार साह ने दर्जनों बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर उनसे ₹2,500 से ₹15,000 तक की ठगी की। उसने लोगों से पैसे लेकर वर्दी सिलवाई, फर्जी आईडी कार्ड बनवाए और कई युवाओं से मेले व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में ‘ड्यूटी’ भी करवाई, ताकि उन्हें विश्वास दिलाया जा सके कि वे सरकारी सेवा में हैं।

मुखिया से करवाया था कैंप का उद्घाटन
स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल ने इतनी चतुराई से योजना बनाई थी कि उसने मोहिनी पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर उरांव से बहाली कैंप का उद्घाटन भी करवा लिया था, जिससे आम लोगों का विश्वास और बढ़ गया। इसी कैंप में वह वर्दी पहनकर बैठा करता था और लोगों को झांसा देता था।
300 से ज्यादा लोगों से ठगी कर हो गया फरार
पीड़ितों में कस्बा निवासी संजीव कुमार, डगरवा के कोहला गांव निवासी नरेश कुमार राय और बबीता सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनसे बहाली के नाम पर मोटी रकम लेकर ठगा और फिर मौके से फरार हो गया। अनुमान है कि राहुल ने अब तक 300 से अधिक लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है।
एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी की कवायद जारी
कस्बा थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, “कुछ लोगों ने आवेदन देकर कस्बा निवासी राहुल कुमार साह के खिलाफ ग्राम रक्षा दल में बहाली के नाम पर पैसे ठगने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी ने मोहिनी पंचायत के बतौना गांव में फर्जी बहाली कैंप लगाया था, जहां वह वर्दी पहनकर बैठता था। फिलहाल वह फरार है, लेकिन परिजनों ने जल्द सरेंडर करवाने का आश्वासन दिया है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।”
कड़ी कार्रवाई की मांग
फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि आगे कोई और इस तरह के फर्जीवाड़े का शिकार न हो।