सारस न्यूज, वेब डेस्क।
नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक ई-रिक्शा ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर एक व्यक्ति अपनी दो बेटियों के साथ सवार था। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग और दुकानदार मदद के लिए दौड़े और घायल पिता व उनकी बेटियों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के बाद ई-रिक्शा यात्री से भरा हुआ था और टक्कर के प्रभाव से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर रुक गया। घटनास्थल पर मौजूद ई-रिक्शा चालक शाह आलम, पिता गयासुद्दीन, ने बताया कि बाइक अचानक उनके सामने आकर रुक गई, जिससे वह नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया।
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।