Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुआबाड़ी धार में पुल निर्माण का इंतजार: बरसात में टूटता जनजीवन, विकास से अब भी वंचित ग्रामीण।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी किशनगंज के गुआबाड़ी धार क्षेत्र के लोग बुनियादी विकास की राह तकते रह गए हैं। क्षेत्र में पुल निर्माण न होने की वजह से खासकर बारिश के मौसम में आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी असंतोष व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनएच फोरलेन के आजाद चौक से बहादुरगंज बाजार को जोड़ने वाली सर्वे सड़क का लगभग 3.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा गुआबाड़ी धार नामक जलधारा से होकर गुजरता है। लेकिन इस जलधारा पर पुल न होने के कारण बरसात में सड़क पूरी तरह से कट जाती है, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जाता है।

इस समस्या का सबसे अधिक असर झिलझिली पंचायत समेत गुआबाड़ी धार के पूर्व और पश्चिम में बसे गांवों—जैसे पैकटोला पलासमनी, सताल निहाल भाग, कुढ़ैला, बेंतबाड़ी, झांगी दिग्गी और रहमानगंज—के लोगों पर पड़ता है। लोगों को बहादुरगंज बाजार जाने के लिए सामान्य दूरी से दोगुना सफर तय करना पड़ता है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गुआबाड़ी धार में पुल निर्माण का प्रस्ताव वर्षों से लटका हुआ है, लेकिन विभागीय स्वीकृति अब तक नहीं मिल पाई है। पांच साल पहले करोड़ों की लागत से बनाई गई आरसीसी सड़क भी एक अदद पुल के अभाव में बेकार पड़ी है और उपयोग में नहीं लाई जा सकी है।

क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि जनप्रतिनिधि गुआबाड़ी मरिया कनकयी धार पर पुल निर्माण से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर करें और जनहित में जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *