सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी के मदनजोत डी कंपनी के जवानों ने नौ मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर नेपाल भागने में कामयाब हो गए। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्करी कर उक्त मवेशियों को नेपाल से भारत में लाया जा रहा था। उसी दौरान एसएसबी ने मवेशियों को जब्त कर लिया। हालांकि इस संबंध में एसएसबी, तस्कर को हिरासत में लेने में असफल रही। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल भाग गए। बाद में एसएसबी ने जब्त मवेशियों को नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।