राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में सोमवार से बेगूसराय के रमजानपुर स्थित दून पब्लिक स्कूल में बिहार राज्य अंडर-11 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, मुंगेर, लखीसराय, मधुबनी, रोहतास, पूर्णिया, बेगूसराय समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 29 बालिका खिलाड़ी भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता में अपने जिले की चार प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ी—धान्वी कर्मकार, आस्था कुमारी, दिव्यांशा रंजन और लिसा साह भी शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में दिव्या कर्मकार और कोच के रूप में कमल कर्मकार टीम के साथ उपस्थित हैं। खिलाड़ियों के अभिभावक पूजा कुमारी, कविता साहा एवं दीपा कुमारी भी प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि धान्वी कर्मकार, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा तथा कोचिंग जोड़ी कमल–दिव्या कर्मकार की सुपुत्री हैं, जो पिछले वर्ष इसी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं। इस वर्ष भी वे राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। शेष तीनों खिलाड़ी भी शानदार तैयारी और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में उतरी हैं।
खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉ. राजकरण दफ्तरी, डॉ. इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, श्रीमती ए. कविता जूलियाना, कमल मित्तल, डॉ. शेखर जालान एवं संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन, सुशांत गोप, पूर्व विधायक तौसीफ आलम सहित संघ से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।