सिमराहा थाना क्षेत्र के एक जमीनी विवाद ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब पीड़ित दंपति ने खुद थाने में ही दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप पुलिसकर्मी पर ही लगा दिया। मामला भंगहा वार्ड संख्या-08, अरराहा पंचायत का है, जहां शोभा देवी और उनके पति महानंद ऋषिदेव ने 17 मई को जनता दरबार में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़ितों का आरोप है कि विवाद के दिन सुबह साढ़े सात बजे पार्वती टोला के धुत्तर ऋषिदेव, शैलेंद्र ऋषिदेव, रुदल ऋषिदेव, धर्मेंद्र ऋषिदेव और एक अन्य व्यक्ति ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल सिमराहा थाना को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने एसपी कार्यालय का रुख किया।
पीड़ित दंपति ने आरोप लगाया है कि जब वे थाने में अपनी बात रखने पहुंचे तो वहां मौजूद सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) शिव कुमार पासवान उर्फ छोटा बाबू ने उनके साथ गाली-गलौच की, धक्का-मुक्की की और मारपीट भी की। इतना ही नहीं, 25 हजार रुपये की अवैध मांग किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार को दो अलग-अलग आवेदन सौंपकर न्याय की मांग की है।
एसपी अंजनी कुमार ने कहा, “मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
सारस न्यूज़, अररिया।
सिमराहा थाना क्षेत्र के एक जमीनी विवाद ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब पीड़ित दंपति ने खुद थाने में ही दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप पुलिसकर्मी पर ही लगा दिया। मामला भंगहा वार्ड संख्या-08, अरराहा पंचायत का है, जहां शोभा देवी और उनके पति महानंद ऋषिदेव ने 17 मई को जनता दरबार में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़ितों का आरोप है कि विवाद के दिन सुबह साढ़े सात बजे पार्वती टोला के धुत्तर ऋषिदेव, शैलेंद्र ऋषिदेव, रुदल ऋषिदेव, धर्मेंद्र ऋषिदेव और एक अन्य व्यक्ति ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल सिमराहा थाना को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने एसपी कार्यालय का रुख किया।
पीड़ित दंपति ने आरोप लगाया है कि जब वे थाने में अपनी बात रखने पहुंचे तो वहां मौजूद सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) शिव कुमार पासवान उर्फ छोटा बाबू ने उनके साथ गाली-गलौच की, धक्का-मुक्की की और मारपीट भी की। इतना ही नहीं, 25 हजार रुपये की अवैध मांग किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार को दो अलग-अलग आवेदन सौंपकर न्याय की मांग की है।
एसपी अंजनी कुमार ने कहा, “मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
Leave a Reply