Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

101 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, घर में बना रहे थे पुड़िया, पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

सारस न्यूज़, अररिया।

नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 101 ग्राम स्मैक, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि 9 जून को नगर थाना को सूचना मिली थी कि गौढ़ी चौक, वार्ड संख्या-09 निवासी रानी देवी अपने भाई वीरू चौधरी के घर पर स्मैक का अवैध कारोबार कर रही है। सूचना मिलते ही नगर थाना की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, कुमार ऋषिराज, अंकुर, प्रियंका कुमारी समेत QRT बल को शामिल किया गया। टीम ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में वीरू चौधरी के घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान घर के अंदर से एक काले रंग की प्रतिबंधित प्लास्टिक में पैक 280 पुड़िया स्मैक, एक बड़ी पॉलीथिन में भरकर रखा गया स्मैक (कुल वजन 101 ग्राम), ₹4,500 नगद, 150 छोटे प्लास्टिक टुकड़े और एक लाल-काले रंग की TVS अपाचे बाइक (BR-38 AN 1360) बरामद की गई।

मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:

  1. इम्तियाज (26) – पिता मोहम्मद इलाही, निवासी रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या-04, थाना फारबिसगंज
  2. मो. अकबर (40) – पिता स्व. पोषण, निवासी हड़ियाबाड़ा वार्ड संख्या-10, थाना अररिया आरएस
  3. रानी देवी (32) – पिता रामेश्वर चौधरी, निवासी वार्ड संख्या-09, गौढ़ी चौक

इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रानी देवी पहले भी कई मामलों में संलिप्त रही है। उसके खिलाफ नगर थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत तीन मामले (कांड संख्या 993/22, 548/22 और 349/22) दर्ज हैं। वहीं इम्तियाज के खिलाफ रानीगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस संख्या 482/24 पहले से दर्ज है।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के वक्त आरोपी स्मैक की पुड़िया बनाने में लगे हुए थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को शहरवासियों ने एक बड़ी उपलब्धि माना है, जिससे नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *