सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बुधवार से जोगबनी के अग्रसेन भवन में आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का भव्य आरंभ होने जा रहा है। इस आयोजन में कथा प्रवक्ता श्री प्रेमदूत राजीव ठाकुर जी महाराज द्वारा भगवान की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा। साथ ही, प्रवचनों, सत्संग, हवन-यज्ञ और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय भक्तगण और आयोजन समिति के सदस्य लगातार जुटे हुए हैं। समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और वातावरण भक्ति रस से सराबोर है।
इस अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जोगबनी सहित मीरगंज, बथनाहा, अमौना, सोनापुर, श्यामनगर, कोचगामा, पथरदेवा आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। आयोजन को लेकर बीते कई दिनों से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है, जिससे भक्तों में उत्साह चरम पर है।
यह कथा सप्ताह न सिर्फ धार्मिक आस्था को प्रबल करेगा, बल्कि समाज को भी एक आध्यात्मिक संदेश देगा।