Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित स्वीप एवं मीडिया संबंधी वीडियो कांफ्रेंस में किशनगंज जिला की सक्रिय भागीदारी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशानुसार स्वीप (SVEEP) एवं मीडिया से संबंधित एक महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

इस वीडियो कांफ्रेंस में किशनगंज जिले की ओर से स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री रविशंकर तिवारी, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, तथा स्वीप एवं मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री स्पर्श गुप्ता ने सहभागिता की।

वीसी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है, वहां विशेष रूप से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अधिकतम स्वीप गतिविधियाँ संचालित की जाएं। साथ ही, मीडिया के सभी माध्यमों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर कम मतदान वाले क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान को सशक्त किया जाए।

यह निर्देश भी दिया गया कि चुनाव संबंधी किसी भी कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रेस नोट जारी कर जनता तक अनिवार्य रूप से पहुंचाई जाए।

स्वीप आइकन की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए आयोग ने यह भी कहा कि यदि वर्तमान स्वीप आइकन किसी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाता है, तो उसे बदलकर किसी अन्य उपयुक्त व्यक्ति को नामित किया जाए।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों, जीविका समूहों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा समाज के अन्य वर्गों, विशेषकर नए मतदाताओं, के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया, ताकि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत में प्रभावी वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।

वीसी में यह भी निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने एवं हटाने की प्रक्रिया नियमित रूप से चलती रहे, विशेषकर नए मतदाताओं को प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी समय पूर्व उपलब्ध हो।

बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने केंद्रों पर नियमित रूप से मतदाता संवाद आयोजित करें, जिससे छूटे हुए मतदाता समय रहते मतदाता सूची में जुड़ सकें और सूची का शुद्धिकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो सके।

स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत मतदाता रैली, पोस्टर-बैनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया अभियान आदि के माध्यम से विशेष अभियान चलाने पर भी विशेष जोर दिया गया है।

जिला प्रशासन किशनगंज द्वारा आयोग के निर्देशों के आलोक में स्वीप कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए शीघ्र ही एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *