सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार बढ़ती गर्मी और तापमान में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों और प्री-स्कूल में कक्षा आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 16 जून से 18 जून 2025 तक रोक लगाने का निर्देश दिया है।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे इस अवधि में बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें ताकि गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके। इस दौरान स्कूलों में किसी प्रकार की परीक्षा या अन्य गतिविधि भी आयोजित नहीं की जाएगी।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जिले में तापमान सामान्य से कहीं अधिक दर्ज किया जा रहा है और हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।