“नया अररिया—विकसित अररिया के सपनों को साकार करेगा यह रेलखंड” —सांसद
प्रेस विज्ञप्ति सांसद कार्यालय, अररिया दिनांक: 16 जून 2025
अररिया: सोमवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा नव-निर्मित अररिया–गलगलिया रेलखंड पर हाई-स्पीड ट्रायल ट्रेन का संचालन किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह स्वयं ट्रेन में सवार होकर गलगलिया तक का सफर किया। उनके साथ समर्थकों व भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद ने इस अवसर को “भावनात्मक और ऐतिहासिक” करार देते हुए कहा,
“यह रेलखंड मेरा सपना था, जो आज साकार हो रहा है। वर्षों से मैंने इस परियोजना को लेकर लगातार प्रयास किए — चाहे वह संसद में उठाना हो या रेल मंत्री से मिलकर शीघ्र निर्माण का आग्रह। आज जब इस रेलखंड पर सफर कर रहा हूँ, तो यह सिर्फ एक ट्रेन यात्रा नहीं, बल्कि अररिया के विकास की ओर तीव्र गति का प्रतीक है।”
सांसद ने बताया कि यह रेलखंड जल्द ही आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे अररिया से पश्चिम बंगाल तक की दूरी सुगम हो जाएगी और स्थानीय व्यापार, कृषि व रोजगार को नया आयाम मिलेगा।
रेल यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा,
“स्टेशनों पर लोगों की आँखों में जो उम्मीदें और चेहरे पर जो मुस्कान देखी — वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। आज यह सपना सिर्फ सांसद का नहीं, बल्कि हर अररिया वासी का था — जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता से साकार हो रहा है।”
इस ट्रायल ट्रेन में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, अजय झा, समर सिंह, आकाश राज, अमन राज, जुबैर आलम सहित कई कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सारस न्यूज़, अररिया।
“नया अररिया—विकसित अररिया के सपनों को साकार करेगा यह रेलखंड” —सांसद
प्रेस विज्ञप्ति सांसद कार्यालय, अररिया दिनांक: 16 जून 2025
अररिया: सोमवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा नव-निर्मित अररिया–गलगलिया रेलखंड पर हाई-स्पीड ट्रायल ट्रेन का संचालन किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह स्वयं ट्रेन में सवार होकर गलगलिया तक का सफर किया। उनके साथ समर्थकों व भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद ने इस अवसर को “भावनात्मक और ऐतिहासिक” करार देते हुए कहा,
“यह रेलखंड मेरा सपना था, जो आज साकार हो रहा है। वर्षों से मैंने इस परियोजना को लेकर लगातार प्रयास किए — चाहे वह संसद में उठाना हो या रेल मंत्री से मिलकर शीघ्र निर्माण का आग्रह। आज जब इस रेलखंड पर सफर कर रहा हूँ, तो यह सिर्फ एक ट्रेन यात्रा नहीं, बल्कि अररिया के विकास की ओर तीव्र गति का प्रतीक है।”
सांसद ने बताया कि यह रेलखंड जल्द ही आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे अररिया से पश्चिम बंगाल तक की दूरी सुगम हो जाएगी और स्थानीय व्यापार, कृषि व रोजगार को नया आयाम मिलेगा।
रेल यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा,
“स्टेशनों पर लोगों की आँखों में जो उम्मीदें और चेहरे पर जो मुस्कान देखी — वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। आज यह सपना सिर्फ सांसद का नहीं, बल्कि हर अररिया वासी का था — जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता से साकार हो रहा है।”
इस ट्रायल ट्रेन में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, अजय झा, समर सिंह, आकाश राज, अमन राज, जुबैर आलम सहित कई कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Leave a Reply