Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद मंडल ने टॉप टेन बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद मंडल ने टॉप टेन बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। इससे संबंधित निर्देश सोमवार को जारी किया गया है। बंगाल के रहने वाले बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। जिसमें बंगाल के गवालपोखर थाना क्षेत्र के मोहम्मद कादिर के विरुद्ध 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है। एसपी सागर कुमार ने को बताया कि आरोपी 10 केस में वांछित है। इसके विरुद्ध पांच मामले किशनगंज थाने में ,चार मामले बंगाल के ग्वालपोखर थाने में और एक मामले पहाड़कट्टा थाने में दर्ज है। एसपी सागर कुमार की पहल पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गई। इसके विरुद्ध पूर्णिया रेंज के डीआईजी ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। बदमाश को पकड़वाने वाले पुलिस कर्मी या व्यक्ति को 50 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। एसपी सागर कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इनामी बदमाश के विरुद्ध विभिन्न कांडों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमे गंभीर मामलों में भी आपराधिक मामले दर्ज है। कोई भी पुलिस कर्मी आरोपी को गिरफ्तार करेगा या कोई भी नागरिक या पुलिस कर्मी आरोपी को पकड़वाने में सहयोग करेगा, उसे इनाम की राशि दी जाएगी।कोई भी नागरिक इसकी सूचना एसपी के मोबाइल नंबर 9431822999 व 9431822933 पर दे सकता है। वहीं पुलिस सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखेगी।एसपी सागर कुमार के अनुसार कोई भी बिना झिझके उक्त बदमाश को पकड़वाने में पुलिस को सहयोग कर सकता है।सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। इधर किशनगंज पुलिस भी टॉप टेन ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *