Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वज्रपात की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक और दुधारू भैंस की मौत, गांव में छाया मातम।

सारस न्यूज़, अररिया।

परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की
भरगामा प्रखंड के हरिपुर कला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-7 में मंगलवार देर शाम आसमान से गिरी आफत ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। वज्रपात की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बालक और एक दुधारू भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया है और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।

मृतक की पहचान शिवनारायण प्रसाद यादव के सबसे छोटे पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड्डू मंगलवार शाम लगभग सात बजे अपने घर के पीछे पश्चिम दिशा में भैंस चरा रहा था, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया। बिजली की सीधी मार से गुड्डू और उसके साथ मौजूद दुधारू भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय पास ही खेत में मौजूद एक चरवाहे ने पूरा मंजर देखा और तुरंत गुड्डू के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और बेटे की हालत देखकर बिलख उठे। थोड़ी ही देर में आस-पास के ग्रामीण भी जमा हो गए और भरगामा थाना को सूचना दी गई।

खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था। गांव में गमगीन माहौल है और लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। जीप सदस्य नीलम देवी, सरपंच कुंज बिहारी यादव, मुखिया अरुण यादव, ग्रामीण उमेश यादव, अर्जुन पासवान, रमेश यादव समेत कई लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *