Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पंचायत उप चुनाव के नामांकन के चौथे दिन सरपंच पद के एक अभ्यर्थी ने किया।

सारस न्यूज, अररिया।

पंचायत उप चुनाव 2025 के लिए प्रखंड के 04 पंचायतों में रिक्त पड़े विभिन्न पदों पर उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन मंगलवार को सरपंच पद के एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन प्रखंड के खैरखां पंचायत के सरपंच पद के लिए एक अभ्यर्थी राजेंद्र बैठा ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बने नामांकन स्थल पर पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएसओ अमरनाथ गुप्ता और बीपीआरओ शशि रंजन कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जबकि इससे पूर्व, नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन सोमवार को भी खैरखां पंचायत से ही सरपंच पद के लिए एक अभ्यर्थी संतोष कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।

चौथे दिन तक खैरखां पंचायत के सरपंच पद के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं।

यही नहीं, चौथे दिन तक चार नाजिर रसीद कटे, जिसमें खैरखां सरपंच पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने, तथा हलहलिया सरपंच पद के लिए एक अभ्यर्थी ने अपना नाजिर रसीद कटवाया है।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जून से प्रारंभ हुई है, जो आगामी 20 जून 2025 तक चलेगी। जबकि संवीक्षा 21 जून से 23 जून 2025 तक, नाम वापसी 25 जून को, और अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन 26 जून 2025 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदान 09 जुलाई कोमतगणना 11 जुलाई को होगी।

इस मौके पर प्रधान सहायक अरुण कुमार, प्रखंड कर्मी अजय कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार गोपाल, प्रखंड नाजिर सूरज कुमार सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *