राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक कार से शराब का अवैध रूप से परिवहन कर बहादुरगंज से अररिया की तरफ ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के साथ थानाध्यक्ष द्वारा महादेवदिही चौक पर सूक्ष्मता से सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी क्रम में एक मटमैले रंग की कार पुलिस को देखते ही असंतुलित हालत में अररिया जाने वाली एनएच-327ई पर तेजी से भागने लगी, जिसे उक्त टीम द्वारा लगातार पीछा कर शीतलनगर चौक पर रोका गया। उक्त NISSAN कार (पंजीयन संख्या DL-11CA-1765) को अज्ञात चालक ने बिजली के ट्रांसफॉर्मर से टकरा दिया और पुलिस के डर से वाहन छोड़कर फरार हो गया।
उक्त NISSAN कार (पंजीयन संख्या DL-11CA-1765) की जांच हेतु दो स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में तलाशी नियमों का पालन करते हुए विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें कुल 77.875 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कोचाधामन थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।