Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : एडिशनल एसपी (कुर्सियांग)

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : आज भारत सहित पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रहा है। इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है रक्तदान कई घरों के चिराग को रौशन करेगा। इसलिए मेरा मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोइ दान नहीं होता। उक्त बातें नक्सलबाड़ी थाना की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में कुर्सियांग एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष ने कही। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए आज नक्सलबाड़ी थाना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कोरोना सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। अगर हर व्यक्ति रक्तदान करें, तो किसी को खून के लिए जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस शिविर में करीब 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा दिया जायेगा। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया गया है। इसके अलावे गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच 50 कंबल वितरण किया गया। इस दि रक्तदान शिविर में एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष के अलावे , जिला ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता, सीआई सुदीप्त सरकार, थाना अध्यक्ष इफ्तिकार उल हसन सहित अन्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *