Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

काली मेला के पास नगर परिषद की जमीन पर बनेगी चहारदीवारी, अतिक्रमण से मुक्त भूमि की होगी घेराबंदी।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की एक विशेष बैठक गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से काली मेला के समीप स्थित नगर परिषद की उस भूमि पर चर्चा की गई, जिसे हाल ही में अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण कराकर इसे सुरक्षित किया जाएगा।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई, उसके बाद एकमात्र एजेंडा पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने जानकारी दी कि समिति के निर्णय के बाद संबंधित भूमि की घेराबंदी के लिए चहारदीवारी निर्माण हेतु नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता को तुरंत प्राक्कलन (स्टिमेट) तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी के अलावा उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, ईओ सूर्यानंद सिंह, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मो. इस्लाम, मनोज कुमार सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, लेखापाल रजनीश कुमार और प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

नगर परिषद की यह पहल अतिक्रमण पर लगाम लगाने और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *