Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना में होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी को लेकर फारबिसगंज में वैश्य समाज की बैठक संपन्न।

सारस न्यूज़, अररिया।

आगामी 29 जून को पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में प्रस्तावित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को फारबिसगंज थाना के पास स्थित विवाह भवन परिसर में वैश्य समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव प्रकाश चौधरी ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने निभाई।

बैठक की शुरुआत मुख्य और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से हुई, जहां उन्हें माल्यार्पण और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. राम प्रकाश महतो, प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र अभिषेक मुन्ना, कटिहार से विनोद साह, मीडिया प्रभारी मानव भगत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. महतो ने कहा कि पटना में होने वाला वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन समाज की आवाज को बुलंद करने का एक बड़ा मंच होगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से वैश्य समाज की उपेक्षा हो रही है और अब समय आ गया है कि समाज अपने अधिकारों की लड़ाई को एकजुट होकर लड़े।

प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी ने कहा कि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में वैश्य समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक की गई है। उन्होंने सभी से सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

इस बैठक में सीताराम भगत, आशीष कुमार गुप्ता, डिंपल चौधरी, संजीत कुमार उर्फ बब्लू जयसवाल, विपिन जायसवाल, आशीष भगत, राजू गुप्ता, सूरज चौधरी, संतोष चौधरी, पप्पू जायसवाल, दिनेश भगत, मुन्ना भगत, श्याम भगत, नरेश भगत और अरुण भगत सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *