Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

योग से स्वस्थ जीवन संभव: सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया संदेश।

सारस न्यूज़, अररिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अररिया जिला मुख्यालय स्थित हाईस्कूल परिसर में पतंजलि योगपीठ की ओर से योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी शामिल हुए और योगाभ्यास कर लोगों को योग के महत्व का संदेश दिया।

सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों और मीडिया से बातचीत में कहा कि योग केवल भारत की नहीं, बल्कि पूरी मानवता की धरोहर है। यह हर व्यक्ति के लिए है और सभी को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन और विचारों को भी शुद्ध करता है और जीवन में सकारात्मकता लाता है।

सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी के प्रयासों से आज योग ने वैश्विक पहचान बनाई है और दुनिया भर के लोग इसे अपना रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर योग को जन-जन का आंदोलन बनाना है ताकि यह विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द्र का संदेश फैलाए।

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने योग गुरु के मार्गदर्शन में विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया और लोगों से नियमित रूप से योग करने की अपील की। उनका कहना था— “करें योग, रहें निरोग” और “योग अपनाएं, रोग भगाएं”— यही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *