राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किशनगंज द्वारा रविवार को नालसा की विभिन्न योजनाओं, विशेषकर नालसा (एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा) योजना, 2015, नालसा द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 तथा मुफ्त विधिक सेवा पर जागरूकता हेतु चुरली पंचायत भवन, ठाकुरगंज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में आमजनों को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किशनगंज के पैनल अधिवक्ता श्रीमती संगीता मानव एवं अधिकार मित्र (पारा विधिक स्वयंसेवक) श्री विजय मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया था।
पैनल अधिवक्ता संगीता मानव ने संबंधित विषयों पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि एसिड हमलों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समिति गठित की गई है, जिसके माध्यम से एसिड पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दी जाती है एवं उनके इलाज एवं पुनर्वास हेतु विधिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में बताया कि नालसा द्वारा 15100 टोल फ्री नंबर पूरे भारत में जारी किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति कार्यालय अवधि में मुफ्त विधिक सलाह प्राप्त कर सकता है। उक्त नंबर पर उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता से बात होती है, जो उन्हें उचित विधिक सलाह प्रदान करते हैं, जिनका कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
अधिकार मित्र विजय मिश्रा ने ग्रामीणों में मुफ्त विधिक सेवा के संदर्भ में पर्चे बांटे।