सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के डोरिया इलाके में एक ऑटो चालक के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मटियारी वार्ड संख्या 12 निवासी ऑटो चालक सतीश पासवान, पिता चंद्रानंद पासवान, ने अपने आवेदन में बताया कि वह मटियारी चौक से सवारियों को लेकर डोरिया चौक होते हुए डोरिया गांव तक पहुंचा था। यात्रियों को छोड़ने के बाद जब वह लौट रहा था, तभी गांव से कुछ दूरी पर स्थानीय निवासी भोला पासवान (पिता अज्ञात), जयकृष्ण पासवान (पिता दीप नारायण पासवान) एवं अन्य तीन अज्ञात लोगों ने सड़क पर उसका ऑटो रोक लिया।
इन सभी ने पहले गाली-गलौच शुरू की और फिर मारपीट पर उतर आए। आरोप है कि आरोपियों ने धारदार हथियार दिखाकर उसके गले से सोने की लॉकेट, पॉकेट से 35 हजार रुपये नगद और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी देते हुए उसे किसी से भी इस घटना की जानकारी नहीं देने की चेतावनी दी गई। घटना से आहत पीड़ित चालक ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।