सारस न्यूज़, अररिया।
डॉ. अजय कुमार सिंह और डॉ. जी.एन. चौपाल ने संयुक्त रूप से किया लोकार्पण, ईश्वर दयाल चैरिटेबल ट्रस्ट का रहा योगदान
लायंस क्लब फारबिसगंज की ओर से बुधवार को शहर के मार्केटिंग यार्ड परिसर में आमजन की सुविधा हेतु एक वाटर चिलर यूनिट स्थापित की गई, जिसका लोकार्पण एक संक्षिप्त लेकिन भावपूर्ण समारोह में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. जी.एन. चौपाल, जय कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर इस सेवा इकाई को जनता को समर्पित किया। वाटर चिलर का स्थान रामनाथ भगत की दुकान के समीप चुना गया, जहाँ राहगीरों व खरीदारों को गर्मी से राहत मिल सकेगी।
सामाजिक समर्पण की छठी कड़ी
लायंस क्लब द्वारा यह छठवां वाटर चिलर है जिसे शहरवासियों की सेवा में समर्पित किया गया है।
यह यूनिट डॉ. जी.एन. चौपाल की ओर से उनके पिता स्वर्गीय ईश्वर दयाल दास की पुण्य स्मृति में ईश्वर दयाल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।
डॉ. अजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा:
“जनसेवा का सबसे सुंदर रूप वही होता है, जो जरूरतमंदों की मौन पीड़ा को समझकर किया जाए। यह वाटर चिलर गर्मी में राहत देगा और यही लायंस क्लब की सेवा भावना का परिचायक है।”
उपस्थित गणमान्य सदस्य
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लायंस क्लब एवं लायंस फेमिना के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शहरवासी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से —
डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. जी.एन. चौपाल, अरुण कुमार सिंह, जय कुमार अग्रवाल, सीए दीपक अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, लक्ष्मण शर्मा, अमित शर्मा, रंजीत बड़े लाल, सीए अंकित अग्रवाल, सीए निशांत गोयल, गौरव जैन, कौशिक राज, राजेश भगत, रामनाथ भगत,
लायंस फेमिना की ओर से — सुलोचना देवी, चांदनी सिंह, गुंजन सिंह, डॉ. नेहा राज, अमृता वर्मा, रचना सिंह, नम्रता सिंह, अनिता झा,
तथा पंडित सुनील कुमार मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।