सारस न्यूज़, अररिया।
28 जून को होगा मतदान, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन सतर्क
📍 फारबिसगंज
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में रिक्त हुए वार्ड पार्षद पद के लिए आगामी 28 जून 2025 को उपचुनाव होने जा रहा है। चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए गुरुवार को अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय परिसर में मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण के उपरांत सभी कर्मियों को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
प्रशासन ने कसी कमर, शांतिपूर्ण चुनाव पर विशेष ध्यान
उपचुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम रंजीत कुमार रंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ ललन कुमार ठाकुर, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह, माधव कुमार झा, मो. रागिब हाशमी समेत निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी विश्वजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार, नितेश कुमार, विकास आनंद, श्याम कुमार एवं अन्य कर्मी भी चुनावी कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न हैं।
जनसंपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी, वार्ड 15 में चुनावी सरगर्मी तेज
वहीं मतदान से ठीक एक दिन पहले वार्ड संख्या 15 में उपचुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क साधते हुए अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है।
वार्ड में चुनावी गतिविधियों और चहल-पहल में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है, जिससे मतदान के प्रति उत्साह और लोकतांत्रिक भागीदारी की भावना झलक रही है।