Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-नेपाल सीमा पर गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के जवानों ने भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम खोकन बर्मन (26 वर्ष) और माणिक मोदक (18 वर्ष) हैं। खोकन बर्मन, खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के वारिसजोत का निवासी है, जबकि माणिक मोदक, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के चांदमारी क्षेत्र से संबंधित बताया गया है।

एसएसबी सूत्रों के अनुसार, 41वीं वाहिनी की पानीटंकी सी-कंपनी के जवानों ने पीलर संख्या 89/4 से लगभग दो किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में गश्ती के दौरान एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (WB 74BB 3665) पर सवार दोनों युवकों को रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 3 किलो 363 ग्राम गांजा बरामद किया गया। एसएसबी ने तुरंत गांजा और मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसएसबी ने गांजा, मोटरसाइकिल और दोनों आरोपियों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और शनिवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।

एसएसबी की पूछताछ में खोकन बर्मन ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई के ससुराल वालों से अपनी मोटरसाइकिल लेने आया था। उसका चचेरा भाई माणिक मोदक, गांजा लेकर कूचबिहार से पानीटंकी आया था। वे दोनों गांजा को पानीटंकी बाजार में बेचने की योजना बना रहे थे।

वहीं माणिक मोदक ने स्वीकार किया कि वह कूचबिहार से गांजा लेकर आया था, जिसे उसने स्वयं उगाया था और उसे अपने जीजा, जो वारिसजोत में रहते हैं, को देने वाला था। इससे पहले कि वे दोनों गांजा बेच पाते, एसएसबी ने उन्हें पकड़ लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *