Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कड़ी निगरानी में संपन्न हुआ वार्ड 15 का उपचुनाव, 64.43% मतदाताओं ने किया मतदान।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद पद के रिक्त स्थान को भरने के लिए शनिवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। मतदान स्थल पोखर बस्ती चौक स्थित बाल मध्य विद्यालय में बनाए गए दो मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नजर आया और लोग लंबी कतारों में खड़े होकर वोट डालने पहुंचे। अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 1,285 मतदाताओं में से 828 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 386 महिलाएं और 442 पुरुष शामिल रहे।

इस उपचुनाव में कुल दो उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। प्रत्याशियों में पोखर बस्ती वार्ड की चुन्नी खातून (पति मोहम्मद कुद्दुश) तथा गुदरी मोहल्ला वार्ड 14 की नजराना खातून (पति मोहम्मद इस्लाम) शामिल हैं।

मतदान प्रक्रिया की निगरानी अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी-सह-एसडीओ रंजीत कुमार रंजन तथा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने की। उनके साथ पर्यवेक्षक के रूप में योजना विकास विभाग किशनगंज के कार्यपालक अभियंता अजित कुमार हाजरा, राजस्व अधिकारी भरगामा रविराज कुमार, सिकटी के राजस्व अधिकारी सतीश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मधु कुमारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सुरक्षा के मद्देनज़र मतदान केंद्र के आसपास पुलिस बल तैनात रहा और लगातार गश्ती की गई। मतदान केंद्र के बाहर अनावश्यक भीड़ जुटाने वालों को पुलिस ने सख्ती से हटाया।

वहीं अनुमंडल कार्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की जानकारी ली जाती रही। यहां तैनात कर्मियों में एमओ नरपतगंज कुणाल कुमार, एमओ फारबिसगंज इंद्रजीत कुमार, एमओ भरगामा राम कल्याण मंडल सहित अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से अपडेट लेने में जुटे रहे।

अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया 30 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में पूरी की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *