Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अपृहत नाबालिग उत्तर प्रदेश से बरामद, आरोपित मौलाना गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।

– आरोपित को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सोमवार रात पहुंची खोरीबाड़ी पुलिस

सिलीगुड़ी महकमा के अधीन नक्सलबाड़ी क्षेत्र के रहने वाले एक मौलाना ने खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र एक इलाके के मदरसे में पढ़ाते समय 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर अपरहण कर लिया। खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने नाबालिग छात्रा को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बरामद कर लिया। इसके बाद मौके से आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम अब्दुल मोहम्मद अलाउद्दीन (29)है। आरोपित नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के लालपुल का निवासी है। बाद में खोरीबाड़ी पुलिस ने दोनों को मुरादाबाद अदालत में पेश किया। पुलिस ने यहां से पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद सोमवार की देर रात दोनों को लेकर खोरीबाड़ी थाना लेकर पहुंची।

इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार मौलाना मोहम्मद अलाउद्दीन खोरीबाड़ी के एक मदरसे में छात्र-छात्राओं को पढ़ाता था। वह तीन बच्चों का पिता है। मदरसे में वहीं की एक 17 वर्षीय किशोरी को मौलाना ने प्रेम में फंसा लिया। वह 20 मई को उसे बहला फुसलाकर मुरादाबाद ले गया। यहां वह किशोरी को पत्नी बनाकर साथ रख रहा था। बताया गया कि नाबालिग छात्रा 20 मई दोपहर 2 बजे अधिकारी स्कूल में ट्यूशन पढ़ने के दौरान लापता हो गई थी। छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके स्वजनों ने 21 मई को खोरीबाड़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद खोरीबाड़ी पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

इस मामले को देख रहे आईओ एएसआइ दीनबंधु अधिकारी को उसकी लोकेशन मुरादाबाद में मिली। इसके बाद वहां पहुंच सिविल लाइंस थाने में उसके बारे में जानकारी दी। खोरीबाड़ी पुलिस और सिविल लाइंस पुलिस लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची और दोनों को 28 जून को बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित छात्रा को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लेकर गया था। वहां पीटीसी ग्राउंड में पुलिस सोसायटी की इमारत के चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *