जिला क्रिकेट अकादमी (DCA) अररिया ने अपनी शानदार रणनीति और अनुशासित खेल की बदौलत क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान (CAP) मुजफ्फरपुर को तीन मैचों की लिमिटेड ओवर्स श्रृंखला में 3-0 से पराजित कर ज़ोरदार अंदाज़ में खिताब पर कब्जा जमाया।
पूरी सीरीज में अररिया की टीम ने हर विभाग में वर्चस्व बनाए रखा, जिससे विपक्षी टीम को वापसी का कोई अवसर ही नहीं मिला।
पहला मुक़ाबला – जीत की शुरुआत श्रृंखला का पहला मैच अररिया ने 46 रनों से अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 172 रन बनाए, जिसमें 9 विकेट गिरे। जवाब में सीएपी मुजफ्फरपुर की पूरी टीम 22 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अमन राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मुकाबला – लगातार बढ़त दूसरे मैच में अररिया ने एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 208/8 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की टीम ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। अक्षय कुमार बिस्वास ने बेहतरीन खेल दिखाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
तीसरा मुकाबला – निर्णायक विजय तीसरे और अंतिम मैच में मुजफ्फरपुर की टीम केवल 126 रन ही बना पाई और 22.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया ने 17.1 ओवर में ही 127/4 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों पर कब्जा जमा लिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए अंकित कुमार ने 5 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी हासिल की।
सीरीज अवॉर्ड्स – चमके अररिया के सितारे
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – अमन राज
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – हर्षित कुमार
मैन ऑफ द सीरीज – रवि कुमार
मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट खेल की सराहना की। यह जीत न सिर्फ अररिया की क्रिकेट प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि भविष्य के उभरते सितारों के लिए प्रेरणा भी है।
सारस न्यूज़, अररिया।
जिला क्रिकेट अकादमी (DCA) अररिया ने अपनी शानदार रणनीति और अनुशासित खेल की बदौलत क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान (CAP) मुजफ्फरपुर को तीन मैचों की लिमिटेड ओवर्स श्रृंखला में 3-0 से पराजित कर ज़ोरदार अंदाज़ में खिताब पर कब्जा जमाया।
पूरी सीरीज में अररिया की टीम ने हर विभाग में वर्चस्व बनाए रखा, जिससे विपक्षी टीम को वापसी का कोई अवसर ही नहीं मिला।
पहला मुक़ाबला – जीत की शुरुआत श्रृंखला का पहला मैच अररिया ने 46 रनों से अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 172 रन बनाए, जिसमें 9 विकेट गिरे। जवाब में सीएपी मुजफ्फरपुर की पूरी टीम 22 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अमन राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मुकाबला – लगातार बढ़त दूसरे मैच में अररिया ने एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 208/8 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की टीम ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। अक्षय कुमार बिस्वास ने बेहतरीन खेल दिखाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
तीसरा मुकाबला – निर्णायक विजय तीसरे और अंतिम मैच में मुजफ्फरपुर की टीम केवल 126 रन ही बना पाई और 22.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया ने 17.1 ओवर में ही 127/4 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों पर कब्जा जमा लिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए अंकित कुमार ने 5 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी हासिल की।
सीरीज अवॉर्ड्स – चमके अररिया के सितारे
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – अमन राज
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – हर्षित कुमार
मैन ऑफ द सीरीज – रवि कुमार
मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट खेल की सराहना की। यह जीत न सिर्फ अररिया की क्रिकेट प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि भविष्य के उभरते सितारों के लिए प्रेरणा भी है।
Leave a Reply